बिहार में लोक अस्था का महापर्व छठ आने को है. इस साल छठ को और भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण और बैठक की जा रही है. इस बीच पटना डीएम ने भी विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई का जायजा लिया।
दरअसल, पटना से लेकर दानापुर तक मौजूद घाटों पर लोक आस्था छठ पूजा में छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए राज्य सरकार अभी से ही तैयारी में जुट गई है. इसी दौरान मंगलवार को पटना आयुक्त के साथ जिला अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पटना नगर निगम के अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. पटना के दीघा घाट से नासरीगंज से पटना सिटी के कंगन घाटों तक यह निरीक्षण किया गया है।
इस दौरान आयुक्त कुमार रवि ने कहा इस बार गंगा नदी के जल स्तर में पहले की अपेक्षा 2 सेंटीमीटर कम पानी है. ऐसे में इस बार घाटों की संख्या अधिक होगी. इसलिए घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, कौन-कौन से घाट खतरनाक है उसे भी चिन्हित किया जा रहा है. ताकी घाटों को सही तरीके से बनाया जाए, जिससे वर्तियो को कोई परेशानी ना हो।
बता दें कि लोक आस्था महान पर्व छह पूजा को लेकर पटना प्रशासन ने घाटों का निरीक्षण किया है. जहां नासरीगंज गंगा घाट का भी जायजा लिया गया है. विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना जिसको को लेकर दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक जगरनाथ यादव को निर्देश देते हुए कहा जल्द जल्द से घाटों पर पूजा के लिये तैयार किया जाए. वहीं, इस मौके दानापुर एएसडीम हर्ष प्रियदर्शी ने कहा नगर के सभी घाटों को तैयार किया जाएगा।