‘इस बार बिहार की जनता को RJD-BJP में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा’, ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर?

Prashant Kishore jpgPrashant Kishore jpg

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि विकल्पहीनता के कारण बिहार की जनता को राजद और भाजपा में से किसी एक को चुनना पड़ा, इस बार लोगों के पास चुनने के लिए जन सुराज बेहतर विकल्प है।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे थे। वैशाली पहुंचने पर किशोर का अंजान पीर चौक, सुभाई चौक हाजीपुर, बेलकुंडा चौक, रानी पोखर, कन्हौली, फुलवरिया, मंगरू चौक महुआ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने महुआ प्रखंड स्थित गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया।

अब बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प- Prashant Kishor

किशोर (Prashant Kishor) ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है। यह पाटलिपुत्र की धरती है, जहां से पूरे देश का शासन चलता था। नालंदा और विक्रमशिला में दुनिया भर से लोग ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते थे। लेकिन आज यहां पांच बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसलिए इस बार बिहार की जनता को विकल्पहीनता के कारण राजद और भाजपा (BJP) में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा। अब बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है। इस बार चुनाव में नेता का चेहरा देखकर वोट न दें, इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें। इस बार आप जाति, धर्म या अनाज के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp