भागलपुर। भागलपुर सर्किट हाउस मे भाजपा जिला कोर कमेटी बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। जिला की 21 मंडल को बढ़ाकर 32 मंडल किया गया जिसमें विस्तार से मंडल अध्यक्ष के नामों पर चर्चा कर तीन-तीन नाम तय कर प्रदेश को भेज दिया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।
चुनाव प्रभारी डॉ. विजय शंकर चौधरी ने कहा कि भाजपा इस बार समन्वय और सहयोग के साथ चुनाव करवाने पर विशेष जोर दे रही है, जिससे पार्टी की नींव और मजबूत होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ और मंडल को इतना मजबूत करना होगा किहर बूथ विपक्ष के लिए अभेद्य किला साबित हो। पीरपैती विधायक ई ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, एमएलसी डॉ. एनके यादव, रामानंद चौधरी, मेयक डॉ. बसुंधरा लाल, हरिवंश मणि सिंह आदि मौजूद रहे।