पटना से किऊल-सुल्तानगंज-भागलपुर-हसडीहा के रास्ते दुमका तक जाने वाली इंटरिसटी ट्रेन भागलपुर में सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से सुबह 6.40 बजे खुलेगी।वहीं, किऊल 8.52 बजे, जमालपुर सुबह 10 बजे, भागलपुर 11.05 बजे, दुमका दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन दुमका से दोपहर 2.05 बजे खुलेगी और भागलपुर शाम 4.32 बजे, जमालपुर शाम 5.30 बजे, किऊल शाम 7.03 बजे और पटना रात 9.45 बजे पहुंच जाएंगी।
इन स्टेशनों के अलावा अभयपुर, सुल्तानगंज, बाराहाट स्टेशन पर भी इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा। प्रस्तावित समय सारिणी को लेकर पूर्व रेलवे से दिए गए पत्र में साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी और किऊल जमालपुर डेमू की समय सारिणी में किऊल स्टेशन पर आंशिक असर पड़ सकता है।
दुमका के लिए रोज चलेगी इंटरसिटी
जमालपुर। पटना से दुमका के बीच रोज इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। इस प्रस्तावित ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सिर्फ तय तिथि की घोषणा होनी बाकी है। ट्रेन पटना से सुबह 6.40 बजे खुलेगी और दुमका दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगी। वापसी में दुमका से दोपहर 2.05 बजे खुलेगी और पटना रात 9.45 बजे पहुंच जाएंगी। इधर, ट्रेन का स्टॉपेज बड़ी स्टेशनों के साथ साथ छोटी स्टेशनों अभयपुर, सुल्तानगंज, बाराहाट पर भी दिया जाएगा।