मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) थे लेकिन उनके प्यार ने उन्हें आपस में मिलवा दिया। हैरानी की बात ये है कि उनका कन्यादान करने वाले और कुछ बाराती भी नेत्रहीन थे। इस शादी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
अनूपपुर जिले के रहने वाले प्रतीक गुप्ता और दिल्ली में रहने वाली काजल दृष्टिबाधित (नेत्रहीन) हैं। इनकी मुलाकात दिल्ली में ही पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में हुई थी और ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का वादा कर लिया।
लड़का स्टेट बैंक में सरकारी कर्मचारी है, वहीं लड़की अब हाउस वाइफ बनकर जीवन बिताना चाहती है। उनके दोस्तों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने शादी का फैसला किया।
शादी के बाद दोनों ही काफी खुश हैं। इस शादी की खास बात यह है कि कन्यादान करने वाला भी नेत्रहीन था और बारात में शिरकत करने वाले कुछ बाराती भी नेत्रहीन थे।