“ये मेरा सपना था…”, एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कही दिल छू लेने वाली बात

GridArt 20230917 182746692

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने सामने थे. ऐसी काफी बातें फाइनल मुकाबले से पहले हुई थी कि श्रीलंका काफी तगड़ी टक्कर भारत को देगा. शोएब अख्तर ने भी कहा था कि फाइनल में जीत भारत के लिए आसान नहीं होगी लेकिन ये सारे बयान तब तक ही थे जब तक मैच शुरु नहीं हुआ था. मैच शुरु होते ही जैसे समाप्त हो गया. इसके पीछे थे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj).

सिराज ने झटके 6 विकेट

फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम शायद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनी रनणीति बना रही होगी लेकिन उनकी सारी रणनीति मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बिगाड़ दी और श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में 4 बल्लबाजों को पेवेलियन भेजते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी को ऐसा झकझोरा की फिर से वो खड़ी नहीं हो सकी. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लेते हुए श्रीलंका के ढेर कर दिया. इस प्रदर्शन के बाद सिराज ने क्या कहा आईए जानते हैं।

अपने प्रदर्शन पर सिराज का बयान

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा, ‘ये एक सपने जैसा लगता है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. चार विकेट जल्दी मिल गए लेकिन पांच विकेट नहीं ले सका था. तब लगा था कि आपको वही मिलता है जो आपके भाग्य में है. आज मैंने ज़्यादा कोशिश नहीं की. मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग की ढूंढने की कोशिश की है. पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. लेकिन आज यह स्विंग कर रहा था और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले. मैंने बल्लेबाजों को शॉट खेलने को मजबूर किया और मुझे सफलता मिली.’

50 पर सिमटी श्रीलंका

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की हैरतंगेज प्रदर्शन का ही परिणाम रहा कि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवरों में 50 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज 10 से उपर का स्कोर बना सके. कुशाल मेंडिस ने 17 और दुशन हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए. सिराज के 6 विकेट के अलावा, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.