Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा ‘तारा सिंह’ का हाल, सामने आए कमाई के आकंडे़ं

BySumit ZaaDav

अगस्त 14, 2023
GridArt 20230814 102152020

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और हर दिन के साथ फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल भी देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के लगातार बढ़ते कलेक्शन ले लगाया जा सकता है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों के अंदर कुल कमाई 133 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन जहां 40 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं, रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाई में मामले में रफ्तार पकड़ते हुए 43.08 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था। वहीं, अब रिलीज के तीसने दिन यानी वीकेंड पर फिल्म ने छपर फाड़ कमाई की है। जारी आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म 52 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद अब फिल्म की कुल कमाई 133 करोड़ की रही।

https://www.instagram.com/iamsunnydeol/?utm_source=ig_embed&ig_rid=efca8a2b-4226-4e32-8f3e-813c405e937a&ig_mid=96ACDBEB-D9C0-48FD-8D83-78275274045A

इस हफ्ते कर सकते हैं बजट की भरपाई 

तीन दिनों के अंदर 133 करोड़ की कमाई के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते फिल्म अपने बजट की वसूल कर सकती है। कमाल, कि बात ये है कि 22 साल बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर वही जलवा बरकरार है, जो साल 2001 में था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

https://www.instagram.com/zeestudiosofficial/?utm_source=ig_embed&ig_rid=80408a96-7da4-4747-8282-606a50b8857c&ig_mid=83F6D7CF-3D5D-4588-A0DD-548B38BFD393

Akshay Kumar की OMG 2 को दी मात 

सीन देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘OMG 2’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले में गदर 2 ने अक्षय को भी पछाड़ दिया है। फिलहाल, अक्षय कुमार की फिल्म 35.15 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *