Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस साल 75 दिन लग्न, बाजार में बढ़ी रौनक

ByKumar Aditya

जनवरी 6, 2025
marriage death

भागलपुर। इस साल खूब लग्न है। इस कारण बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। वर्ष 2025 में 75 दिन शहनाई बजेगी। जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे।

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई माह में हैं। इस माह में 16 दिन विवाह के लिए हैं। जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जबकि नवंबर में 13 व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30 को, फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 को, मार्च में 1, 2, 6, 7 और 12, अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30, मई में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 व 28, जून में 2, 4, 5, 7 और 8, नवंबर में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 व दिसंबर में 4, 5 और 6 को शहनाई बजेगी।

विवाह भवनों की बुकिंग शुरू

वहीं बाजार में ज्वेलरी के लिए लोग ऑर्डर देने पहुंचने लगे हैं। इसके साथ विवाह भवनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है। एक विवाह संचालक शंकर पटेल ने बताया कि जनवरी माह में कई बुकिंग हो चुकी है।

14 जनवरी तक खरमास रहेगा

पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सूर्यदेव धनु राशि में हैं। इस वजह से 14 जनवरी को मकर संक्राति तक खरमास रहेगा। वहीं सूर्यदेव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। दिसंबर के अंत में फिर 15 दिन मलमास के रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपनयन के लिए 3 फरवरी, 7 फरवरी, 2 मार्च 9 मार्च 10 मार्च, अप्रैल 7 व 8, मई में 2, 7, 8 व 29 को व जून में 5 व छह को शुभ मुहूर्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *