देश के इस युवक ने दुनिया भर से जुटाए रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट, लगाई गई प्रदर्शनी

GridArt 20240117 182303706

डाक टिकटों के संग्रह को लेकर गजब का जुनून रखने वाले इंदौर के 72-वर्षीय एक व्यक्ति ने रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट दुनिया भर से जुटाए हैं. ओमप्रकाश केडिया ने बुधवार (17 जनवरी) को बताया कि वह पिछले 60 साल से डाक टिकट जुटा रहे हैं और उन्होंने पिछले दो-तीन बरस से वैसे डाक टिकट का संग्रहण शुरू किया, जो अलग-अलग देशों ने रामायण की पृष्ठभूमि पर जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस संग्रह में भारत के अलावा इंडोनेशिया, नेपाल, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और कम्बोडिया के डाक टिकट शामिल हैं.

इसके अलावा, वर्ष 2018 में आसियान-भारत मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन के मौके पर जारी खास डाक टिकट भी उनके संग्रह की शोभा बढ़ा रहे हैं. केडिया ने बताया, ‘‘दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में रामायण की कहानी बहुत मशहूर है और इसे वहां अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया जाता है. इन देशों ने राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान और जटायु सरीखे पात्रों से जुड़ी घटनाओं पर डाक टिकट जारी किए हैं.’’ उन्होंने बताया कि ब्रितानी शासनकाल में भारतीय नागरिक पोस्ट कार्ड पर रामायण के दृश्य छपवाते थे और उनके संग्रह में ऐसे दुर्लभ पोस्टकार्ड भी शामिल हैं.

व्यक्ति ने रामायण पर सैकड़ों डाक टिकट जुटाए

डाक विभाग ने केडिया के संग्रह पर यहां एक प्रदर्शनी लगाई है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लगाई गई यह प्रदर्शनी लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रही है. इंदौर परिक्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया,‘‘हम 22 जनवरी को इस प्रदर्शनी के समापन पर राम मंदिर को लेकर विशेष आवरण जारी करेंगे.’’ बता दें कि अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पूरे देश में उत्साह को माहौल है और लोग इसको लेकर जोरों से तैयारियां शुरू कर दिए हैं.

राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को नए बनाए गए राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले 72 वर्षीय एक व्यक्ति ने रामायण पर आधारित सैकड़ों डाक टिकट जुटाए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पिछले 60 वर्षों से डाट टिकट जुटा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वह केवल भारत से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से भी डाक टिकट जुटाए हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.