कहते है मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं . ये बात औरंगाबाद जिले के CRPF जवान अमित कुमार के धैर्य को दर्शाती हैं. अमित जो पिछले 5 साल से लगातार असफलता को झेल रहे थे. कई प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन अब अमित कुमार ने सीआरपीएफ ट्रेडमैन में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र रफ़ीगंज के सेलोपुर गांव के विजय यादव के पुत्र अमित कुमार ने अपने छठे प्रयास में सीआरपीएफ ट्रेडमैन में सफलता हासिल की है. ऐसा करने वाले अमित गांव के पहले युवा हैं. अमित कुमार ने रामलखन सिंह यादव कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. अमित कुमार के पिता गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. अमित कुमार बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं.
फीस जमा करने के नहीं थे पैसे
CRPF जवान अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता मामूली सी नौकरी करते हैं. इतनी कमाई भी नहीं थी कि पढ़ाई करने के लिए फीस भी जमा कर सके. साल 2019 में अमित ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना शुरू कर दिया. इसके लिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. बच्चों से मिले फीस से अमित खुद की कोचिंग का फीस देते थे. वहीं अमित ने 5 बार नौकरी के लिए परीक्षा दी लेकिन हर बार कभी रिटेन तो कभी फिजिकल में कुछ कारणों से चयन नहीं हो पाता था.
असफलता से न घबराएं छात्र
अमित के शिक्षक ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से परीक्षा में असफलता के कारण कई दफा अमित का हिम्मत भी डगमगाया लेकिन घर की जिम्मेदारियों ने उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. जिसके कारण अमित कुमार को सीआरपीएफ ट्रेडमैन में सफलता हासिल हुई है. ऐसे कई बच्चों को लिए जवान अमित कुमार प्रेरणा बनेंगे कि एक दो बार की असफलता से घबराना नहीं हैं बल्कि मेहनत करते रहना हैं सफलता जरूर।