Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों..’ सम्राट चौधरी पर भड़के रत्नेश सादा

BySumit ZaaDav

अगस्त 11, 2023
GridArt 20230811 190338439

पटना: मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पगड़ी वाले का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम की दौड़ में नहीं हैं, विपक्षी एकता उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें सफलता मिली और नए गठबंधन INDIA का आगाज हुआ, जो 2024 के चुनाव में NDA का सफाया करेगा।

मंत्री ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिये घर बदलते रहना इनकी फितरत है. पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह से एक घर से दूसरे घर करते फिरते हैं, आपकी पगड़ी बंधी ही रह जायेगी. महागठबंधन के सामने बीजेपी टिकने वाली नहीं है।

मंत्री रत्नेश सादा सहरसा पहुंचे थे, जहां परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि INDIA आगामी लोकसभा चुनाव में NDA का नामोनिशान मिटा देगा. उन्होंने कहा कि NDA को भ्रम था कि विपक्षी एकता होगी ही नहीं, जब सभी विपक्षी एक मंच पर आ गए और गठबंधन का निर्माण हो गया तो भयाक्रांत होकर आनन-फानन में NDA के अपने 38 घटक दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हो गए. वैसे दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हुए, जो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *