Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘जिन लोगों को लालटेन से प्यार है, वह घर के बिजली का कनेक्शन कटवा लें’, JDU प्रवक्ता ने लालू परिवार पर साधा निशाना

GridArt 20240531 134225142

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को एक तरह से लालटेन को लेकर लालू परिवार को घेरने की कोशिश की है. उनके एक बयान और एक पोस्ट के कारण बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. उन्होंने नीतीश कुमार के 17 साल के कार्यकाल और लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन की आपस में तुलना करते हुए लालू परिवार को घेरा है।

जदयू नेता विपक्ष पर हमलावर: दरअसल, बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अब 8 सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जांएगे. चुनाव प्रचार में एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से पूरी ताकत लगाई गई है. इस बीच जदयू और बीजेपी के नेता लगातार विपक्ष पर हमलावर है।

‘बिजली का कनेक्शन कटवा लें’: इसी कड़ी में शुक्रवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का निश्चय हर घर बिजली बेहद महत्वपूर्ण है. जिनको लालटेन से प्यार वह बिजली से इनकार क्यों नहीं कर रहे है. वैसे लोग जिनको लालटेन से प्यार है, वह अपने घर का बिजली का कनेक्शन कटवा लें. तब इस भयंकर तपिश में उनको एहसास होगा कि नीतीश कुमार जी का निश्चय कितना महत्वपूर्ण है।

जदयू ने गिनाई उपलब्धि: गौरतलब हो कि बिहार में अब अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होना है. 32 सीटों पर चुनाव हो चुका है. केवल आठ सीट बचे हैं और उसमें पाटलिपुत्र का सीट भी है, जिस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे तो कई सीट हॉट सीट बना हुआ है. अंतिम चरण के चुनाव से ठीक पहले बिहार में बिजली की बेहतर स्थिति को लेकर जदयू के तरफ से उपलब्धि बताने की कोशिश हो रही है।

नीरज कुमार ने आरजेडी को घेरा: इससे पहले नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी राज में हुए नरसंहार को लेकर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था कि इंडी गठबंधन के नेता जवाब दें. लालू राबड़ी के शासनकाल में जो नरसंहार हुए हैं, तेजस्वी यादव उसके बारे में बोले, क्योंकि अब अंतिम चरण का चुनाव है. जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, वहां 88 नरसंहार हुए थे. ऐसे में वहां की जनता जवाब मांग रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *