Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चुनाव में गलत बयानबाजी करने वालों की अब खैर नहीं : इलेक्शन कमीशन सख्त, स्टार प्रचारकों की संख्या होगी कम

GridArt 20240304 153818693

आगामी लोकसभा चुनाव में गलत बयानबाजी करने वालों की अब खैर नहीं। जी हां, चुनाव आयोग ने अब गलत बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से पेश आने की तैयारी शुरू कर दी है।

चुनाव प्रचार के गिरते स्तर पर चिंता जताने और राजनीतिक दलों को प्रचार के दौरान सिर्फ मुद्दों पर बात करने की हिदायत देने के बाद इलेक्शन कमीशन ने अब गलत बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से पेश आने की तैयारी शुरू कर दी है।

आयोग ने राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अपने तंत्र को सक्रिय कर दिया है। इसमें राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ प्रत्याशियों से जुड़ी बैठकों, सभाओं, भाषणों और बयानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी रिपोर्ट साझा करने को भी कहा गया है।