Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बिजली चोरी करने वाले कसा जायेगा नकेल, पकड़ाने पर एफआईआर और जुर्माना दोनों

ByRajkumar Raju

मई 28, 2024
Electricity e1716835324856

बिहार में बिजली विभाग लगातार चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस बार बिजली विभाग ने बिजली चोरी कर रहे आरोपियों के खिलाफ पहले कार्रवाई की और फिर उन पर जुर्माना भी लगाया है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को हलसी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जांच अभियान चलाकर पांच घरों में चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा। इस मामले में स्थानीय थाने में चोरी का केस दर्ज कराया गया है। इसकी जानकारी विद्युत विभाग के हलसी प्रशाखा के कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने दी है।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के हलसी गांव में मु. अहमद बेग के पुत्र मु. मुयेज बेग घरेलू उपभोक्ता बनकर व्यावसायिक प्रतिष्ठान में बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। इनके द्वारा अब तक अवैध तरीके से 1,41,914 रुपये की बिजली चोरी की गई थी। इसके बाद सितबिया देवी, पत्नी राजकुमार चौधरी के घर की जांच की गई तो उनके द्वारा अवैध तरीके से विद्युत उपयोग किया जा रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि सितबिया देवी के द्वारा 20,346 रुपये की बिजली चोरी की गई थी। हलसी गांव के नागेश्वर चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी के घर में बिजली की जांच की गई तो उनके द्वारा अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। उनके द्वारा 23,104 रुपये की बिजली चोरी की गई थी।

जेई ने आगे कहा कि इसके बाद प्रखंड के प्रतापपुर गांव के भोथन यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के यहां 43,003 रुपये, और ककरौड़ी गांव के नंदलाल बिंद के पुत्र अवधेश बिंद के यहां 12,816 रुपये की बिजली चोरी की जा रही थी।

कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के यहां से तार आदि भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी टीम में कनीय अभियंता के अलावा कृष्णनंदन कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, और अविनाश कुमार शामिल थे। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जुर्माना राशि भी देने को कहा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *