नियोजन मेला से हजारों अभ्यर्थियों को मिल रहा रोजगार:मंत्री संतोष कुमार

Minister Santosh

पटना: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नियोजन मेला का आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों को रोजगार मिल रहा है।

श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत अवर प्रादेशिक नियोजनालय -सह- मॉडल करियर सेंटर की ओर से एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन आज किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाना है। नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने किया। नियोजन मेला में दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, प्रियंका कुमारी, उप निदेशक (नियोजन), मुख्यालय, श्याम प्रकाश शुक्ल, उप निदेशक (नियोजन), पटना प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

‘राज्य के सभी जिलों में नियोजन मेला का आयोजन हो रहा’

इस अवसर पर मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में नियोजन मेला का आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही नियोजन मेला का आयोजन वृहद पैमाने पर पुन: फरवरी में किया जाएगा। मेला परिसर में माननीय मंत्री के द्वारा 26 नियुक्ति पत्र आन द स्पॉट चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया। साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।नियोजन मेला में निजी सेक्टरों, यथा ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स, मार्केटिंग इत्यादि, के कुल 44 नियोजकों ने दो हजार से अधिक रिक्तियों के साथ भाग लिया। साथ ही कुल 6 सरकारी स्टालों द्वारा 657 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया। नियोजन मेला का संचालन नूर अहसन, सहायक निदेशक (नियोजन),अंकित राज, सहायक निदेशक (नियोजन), नियोजन पदाधिकारियों एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के कर्मियों ने किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.