बर्फ में मिले हजारों साल पुराने वायरस

Virus found

ओहियो। हिमालय की बर्फ में छिपी वायरस की करीब 1700 प्रजातियों का पता चला है जो वहां 41 हजार सालों से रह रहीं हैं। जर्नल नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित पेपर के अनुसार, इनमें से करीब तीन चौथाई वायरस से विज्ञान अवगत नहीं था। ओहियो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने समुद्री स्तर के करीब चार मील ऊपर तिब्बत के पठार पर गुलिया ग्लेशियर के बर्फ की परत में जमे वायरस के डीएनए का अध्ययन किया।

इससे उन्हें यह जानकारी हुई कि जलवायु में बदलाव के साथ किस तरह ये वायरस जिंदा रहने के लिए खुद को बदलते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.