बिहार में अब जनप्रतिनिधि असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह मामला भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआचक का है। जहां के मुखिया मुकेश मंडल और उनका पूरा परिवार काफी डरा और शहमा हैं।
मुखिया की पत्नी ने बताया कि मेरे पति को मेरे ही गांव के सरपंच जवाहरलाल यादव ने अपने गुंडो के साथ तीन बार जान से मारने का प्रयास किया। जब मीडिया में यह बात आई तो सरपंच आग बबूला हो गए। वह बार-बार मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसको लेकर हमलोग अपने ही घर में कैद हो गए हैं।
वहीं मुखिया ने कहा हम लोग जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस कदर डरे शहमे है कि घर से एक कदम निकलना दुबर हो गया है। हम लोगों के घर में जो भी काम करने आते हैं,उन्हें भी आने से मना कर दिया गया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि एक जनप्रतिनिधि को जिला प्रशासन किस तरह सुरक्षा प्रदान करती है।