PM मोदी के बिहार दौरे के बीच धमकी भरा ई-मेल, पटना एयरपोर्ट उड़ाने की चेतावनी, हाई अलर्ट

GridArt 20240513 160123362

पीएम मोदी के बिहार दौरे के बीच पटना, आईजीआई सहित देश के 14 एयरपोर्ट और दिल्ली के 22 बड़े अस्पतालों को रविवार को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जांच एजेंसियों ने छानबीन के बाद इPzसे फर्जी करार दिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह का धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था।

ई-मेल में लिखा है कि हवाईअड्डे को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा और धमकी को हल्के में ना लिया जाए। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 315 बजे ई-मेल भेजा गया। ऐसा ही ई-मेल पटना, लखनऊ, बेंगलुरु, भोपाल, जम्म अगला अहमदाबाद, केलीकट, अगरतला समेत 14 एयरपोर्ट को १ लेख गया है।

ईमेल courtgroup03@beeble.com से भेज. गया था। ई-मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद ई-मेल को फर्जी करार देते हुए पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस का मानना है कि यह किसी शख्स की शरारत है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts