बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस को एक कॉल रिसीव हुआ, जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी मिली है. इस फोन कॉल्स के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है. अफसरों और सिक्योरिटी एजेंसियों के फोन घनघनाने लगे. फोन के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल रिसीव हुई. जिसमें फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दिया है. एक विशेष टीम का गठन किया गया है. साइबर सेल के लिए अधिकारी को लगाया गया है और कॉल का लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक फोन कॉल आया, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई. इस दौरान कॉलर ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम लिया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल रिसीव हुई. जिसमें फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी।
बता दें कि इस साल ये दूसरा मौका है, जब नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई. इससे पहले 22 मार्च 2023 को व्हाट्सएप के जरिए सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में की गई थी. बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में गुजरात के सूरत से उसे गिरफ्तार किया गया था।