भागलपुर सुल्तानगंज। थाना क्षेत्र के नासोपुर चौक पर बीते 28 फरवरी को, गंगापुर नासोपुर के रहने वाले बजरंगी राय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। मामले में बजरंगी राय के बयान पर सुल्तानगंज थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर दो प्राथमिक अभियुक्त और एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना का कारण पूर्व का रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रेस रिलीज में बताया, घटना में आरोपित बंटी कुमार, शत्रुघ्न कुमार, दोनों गंगापुर नासोपुर और मनीष कुमार अब्जूगंज, को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया, कांड के अभियुक्त पिंकी कुमारी, पटेल नगर और राजा कुमार, तिलकपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।