Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमृतसर मंदिर ब्लास्ट के तीन आरोपी बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार, नेपाल भागने की तैयारी में थे बदमाश

ByLuv Kush

मार्च 16, 2025
IMG 2311

अमृतसर के खंडवाल क्षेत्र स्थित मंदिर में देर रात ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के मधेपुरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शातिर बदमाश हथियार और ग्रेनेड की सप्ताई में शामिल थे।

तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिये जाओगे
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सात मार्च को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था जिनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। मामले की जांच के दौरान तीन युवक कर्ण, साजन और मुकेश के नाम सामने आये थे। कर्ण वीकेआई से जुड़ा था और हथियार सप्लाई करता था। कर्ण को फॉलो करते हुए पुलिस बिहार के मधेपुरा पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *