अमृतसर के खंडवाल क्षेत्र स्थित मंदिर में देर रात ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के मधेपुरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शातिर बदमाश हथियार और ग्रेनेड की सप्ताई में शामिल थे।
तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिये जाओगे
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सात मार्च को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था जिनके पास से हेरोइन बरामद की गई थी। मामले की जांच के दौरान तीन युवक कर्ण, साजन और मुकेश के नाम सामने आये थे। कर्ण वीकेआई से जुड़ा था और हथियार सप्लाई करता था। कर्ण को फॉलो करते हुए पुलिस बिहार के मधेपुरा पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।