भागलपुर। पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट में बबरगंज से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूर्णिया पुलिस ने बबरगंज पुलिस की मदद से सकरुल्लाचक के राजा कुमार, मुस्तफा व फैजान को गिरफ्तार किया।
उनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया। उन तीनों ने बताया कि सन्हौला के एक रिश्तेदार को लूटी बाइक दी है। पुलिस सन्हौला पहुंची वहां पता चला कि बाइक बांका के धोरैया के शख्स को बेची गई है। पुलिस धोरैया पहुंची और वहां से बाइक को बरामद की।
बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि अभियुक्तों को लेकर पूर्णिया पुलिस लौट गई।