Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रेन से 220 कछुआ के साथ तीन गिरफ्तार

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
images 2 1 scaled

खगड़िया। खगड़िया आरपीएफ ने डॉ आंबेडकर नगर से कामाख्या जा रही कामाख्या एक्सप्रेस से शुक्रवार की रात 220 कछुआ संग तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत पकड़ी गांव के रहने वाले हैं।

इनमें 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, 20 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार शामिल हैं।

खगड़िया आरपीएफ ने जब तलाशी ली तब भारी संख्या में कछुआ बोरे और बैग से बरामद किया गया। फिर तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 19305 डाउन ट्रेन के S -4 कोच में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। इसी सूचना के बाद खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद कोच की तलाशी की गयी।

जहां पुलिस को जुट के 9 बोर और 7 बैग मिले। सभी की तलाशी ली गई तो 298 किलो कछुआ मिले। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानगंज का रहने वाला है। सुल्तानगंज से ही कछुआ का खेप लेकर पश्चिम बंगाल के रायगंज तस्करी के लिए जा रहा था। गिरफ्तार होने वालों में सोनू कुमार, साहिल कुमार और शिवा कुमार शामिल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।