नवगछिया। गुप्त सूचना के आधार पर खरीक पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवक को एक दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। जबकि, दूसरे बाइक पर सवार एक युवक भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार होने वालों में मिरजाफरी निवासी मो. साजिद अंसारी, मो. शाकिब अंसारी और मो. जिबराइल अंसारी शामिल है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों युवक हथियार का जखीरा लेकर अपने घर से बाइक से जा रहा है, जो तेलघी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी, पीएसआई सौरभ कुमार सिंह दलबल के साथ सादे लिबास में तेलघी 14 नंबर सड़क पर पहुंचे।
जैसे ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक वहां पहुंचे पुलिस ने खदेड़कर कर पकड़ लिया। पुलिस को आशंका है कि तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इसमें जिसकी भी संलिप्ता होगी, वह बख्शे नहीं जाएंगे।