होली के जश्न के बीच बिहार के तीन लड़कों की कर्नाटक में चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। तीनों युवक गोपालगंज के रहने वाले थे और बंगलौर में नौकरी करते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि होली की पार्टी के दौरान बहन का कॉल उठाने से नाराज युवक ने तीनों लड़कों की चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों मृतक थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के रहने वाले थे जबकि आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।