Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सारण में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और 6 कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

ByLuv Kush

अक्टूबर 12, 2024
GridArt 20230608 142548754

बिहार में सारण जिले की सोनपुर थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि बरबट्टा में कुछ अपराधी हथियार के साथ अपराध के उद्देश्य से इकट्ठा हुए है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच कर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवलटोला गांव निवासी लालदेव कुमार उर्फ लालजी, न्यू पहाड़ीचक गांव निवासी राहुल कुमार और हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के आनन्दपुर गांव निवासी कुंदन कुमार को एक देशी कट्टा, छह कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध 25(1-बी )ए /26/35 आरम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।