Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : खरीक में आभूषण दुकान में तीन करोड़ की हुई चोरी

ByKumar Aditya

नवम्बर 26, 2024
Bhagalpur jewellery chori

भागलपुर । नवगछिया के खरीक थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर खरीक बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स (थोक एवं खुदरा विक्रेता) की दुकान से चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए। रविवार देर रात आठ चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

हथियारबंद चोरों ने महज एक घंटे में पूरी दुकान खाली कर दी और सोना, चांदी, हीरा समेत अन्य सभी आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित प्रतिष्ठान संचालक सचिन पोद्दार के मुताबिक करीब तीन करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी हुई है। हालांकि दुकानदार की तबीयत बिगड़ जाने के कारण देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया। एसपी पुरन कुमार झा ने कहा कि पुलिस आभूषण दुकान में चोरी की हर बिंदु पर जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों के चेहरे

चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसमें दिख रहा है कि दो चोर छत पर लाइनर का काम कर रहे हैं और छह दुकान के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल के पास आए और ग्रिल का ताला तोड़कर, चार चोर दुकान में घुसे। दो चोर मुख्य गेट पर ही खड़े रहे। चारों चोर दुकान में मौजूद सभी आभूषणों को बोरे में भरकर फरार हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *