सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच पहली मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुई। यहां दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होनी की सूचना थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही ये ऑपरेशन रोक दिया गया था, क्योंकि आतंकवादी जबरवाना पहाड़ियों के जंगल की तरफ भाग गए थे।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ रविवार सुबह किश्तवाड़ में हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस बताया था कि तीन से चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। यह वही आतंकियों का समूह है जिसने 2 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। रिपोर्ट्स के मुतबिक, केशवान के जंगल में करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए।
जबकि, चार पैरा सैनिक घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के सोपेर में हुई। यहां एक आतंकी को सुरक्षाबलों के जवानों ने मार गिराया। बता दें, इससे पहले शनिवार 09 नवंबर की रात को सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इसमें सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया था। कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा था कि बारामुला के सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था, इस पर एक्शन लिया गया था। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया।