Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीन एक्सप्रेसवे, एक पावर प्लांट; बिहार को क्या मिला? बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार

GridArt 20240723 170924195 jpg

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में देश का बजट पेश किया। मोदी सरकार के बजट में बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणाएं की गईं। बिहार को तीन एक्सप्रेसवे, एक पावर प्लांट समेत कई प्रोजक्ट का तोहफा दिया गया। इन योजनाओं के लिए 58900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने बजट का स्वागत किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क संपर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिए विशेष राशि का प्रावधान किया गया है।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1815696654735188258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1815696654735188258%7Ctwgr%5E0bce3153878fa5246232bd1603ef9b43bb5074ce%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fbihar%2Fbudget-2024-cm-nitish-kumar-statement-modi-government-nirmala-sitharaman-budget-for-bihar%2F796233%2F

बाढ़ से बचाव के लिए बजट का ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए विशेष सहायता की घोषणा की गई है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिए भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिए विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है।

नीतीश कुमार ने किया धन्यवाद

नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बजट में विशेष प्रावधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष धन्यवाद किया। बजट में बिहार के लिए की गई इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिए केंद्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।