भागलपुर जिले के नवगछिया के बाबा विश्व रावत सेतु संपर्क पथ के फोर लाइन श्री पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने गश्ती के दौरान क्षतिग्रस्त बाइक को देखकर उनके करीब पहुंचे, जहां पर तीनों युवकों का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस ने मृत प्रिंस कुमार के पास से आधार कार्ड बरामद किया, जिसके आधार पर पुलिस ने युवकों की पहचान की है
बर्थडे पार्टी से बाइक से लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में अंशु कुमार के बर्थडे पार्टी से तीन दोस्त बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान सड़क हादसा हो गया. इस सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले की पहचान सहरसा जिला के रघुनाथपुर थाना के महुआ बाजार निवासी जनार्दन मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (24), कदवा ओपी के प्रतापनगर निवासी मसरुल कुमार राय के पुत्र सुकेश कुमार (20) और इस्माइलपुर थाना के मंथन टोला निवासी रामजी मंडल के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है.
गश्ती पुलिस को मिला शव
पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब अहले सुबह पुलिस गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक पर नजर पड़ी. तीनों युवकों का शव सड़क पर पड़ा रहा. पुलिस ने प्रिंस कुमार के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. तीनों युवक के परिजन अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टपतम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा.