Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पार्क में बैठकर केक पार्टी कर रहे थे 3 दोस्त, तभी पीछे से शेर ने मारी एंट्री; जानें फिर क्या हुआ

ByKumar Aditya

नवम्बर 2, 2023
GridArt 20231102 223543931 scaled

सोचिए क्या हो जब आप किसी खुले मैदान या फिर पहाड़ों के बीच अपने चुनिंदा दोस्तों के साथ बैठकर मजे से बर्थ डे पार्टी इंजॉय कर हो, तभी वहां किसी एक खूंखार बब्बर शेर की एंट्री हो जाए, तो यकीनन डर के मारे आपका भी कलेजा फट उठेगा. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की रूह कंपा रहा है, जिसे देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. वीडियो में तीन लोग मजे से चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी वहां एक अनजान खूंखार जानवर को देख उनके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है.

शेर को आता देख शख्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो में देखा जा सकता है कि, चांदनी रात में मजे से कुछ लोग कुर्सियों पर बैठकर मौज मस्ती कर रहे होते हैं, लेकिन तभी पीछे से एक बब्बर शेर की एंट्री हो जाती है, जिसे देखकर एक शख्स का रिएक्शन तो देखने लायक हो सकता है. वीडियो में एक शख्स शेर को देखने के बाद इतना डर जाता है कि, अपनी कुर्सी को कस कर पकड़ लेता है और इस दौरान उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो उसकी दिल की धड़कनें जरूरत से ज्यादा तेज हो गई हों.

https://x.com/HumansNoContext/status/1719187586512560637?s=20

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक शख्स शेर को अपने साथ लेकर आता नजर आता है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो उसका पालतू हो. यूं तो कई ऐसे देश हैं, जहां शेर और बाघ को पालना आम बात है. ऐसा ही एक देश है अरब. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 10.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 67 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सच में लोग शेर पालते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लोग शेर कैसे पालते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब युवक की लंका लगने वाली है, उसके चेहरे का एक्सप्रेसन तो देखो जरा.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘अरब देशों में शेर पालना आम बात है और जैसे भारत में लोग कुत्ते पालते हैं, वैसे ही अरब में लोग शेर और बाघ पालते हैं.’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *