हॉस्टल से स्कूल जाने निकली तीन छात्राएं लापता, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

16 12 2023 missing 23606122

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल से तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं हैं। जिससे हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं हॉस्टल से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी बीच रास्ते से गायब हो गईं। घटना की सूचना पर पुलिस छात्राओं की तलाश में जुट गई है। बता दें कि सेंट जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल की तीन छात्राएं शुक्रवार को हॉस्टल से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वे सभी 11 बजे तक स्कूल नहीं पहुंची। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं के बारे में जानकारी ली।

तब खुलासा हुआ की तीनों छात्राएं गायब हैं। तीनों लापता छात्राओं में 10वीं, 11वीं और 12वीं की छात्राएं हैं। गायब छात्राएं, मानपुर, कोयलीबेड़ा और पखांजुर की रहने वालीं हैं जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी। सूत्रों से मिली जानकारी यह भी लगी है कि स्कूल प्रबंधन ने 1 दिन पहले तीनों छात्राओं के मोबाइल जब्त करने की कार्रवाई की थी, जिससे तीनों छात्राएं नाराज थी। वहीं मामले की खबर लगते ही भानुप्रतापपुर पुलिस ने कई टीम बनाकर लड़कियों की तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधीया ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी की 3 नाबालिग बच्चियां गायब हो गईं हैं, जिसपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी छात्राओं की तलाश जारी है। पुलिस मामले में अलग-अलग टीम गठित की है। जिसमें बच्चियों की पतासाजी के लिए अलग-अलग जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts