तीन IPS और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तीन और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को तबादला किया है. रविवार को गृह विभाग ने इन अधिकारियों के स्थानांतरण का अधिसूचना जारी कर दिया. बताया जाता है कि यह रुटीन ट्रांसफर है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में अपराध की घटना पर रोकथाम नहीं लगने को लेकर भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है।
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल विशेष शाखा पटना में पदस्थापित थे उन्हें पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बिहार बनाया गया है. वहीं सुधीर कुमार पोरिका हाल में ही निलंबन से मुक्त हुए थे और पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. उन्हें पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना बनाया गया है।
अवधेश दीक्षित जो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज थे उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरपुर प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडे जो कि मुजफ्फरपुर पूर्वी में पदस्थापित थे उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 12 भीमनगर सुपौल, और राघव दयाल पुलिस उपाधीक्षक नगर मुजफ्फरपुर को पुलिस उपाधीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल जमुई में प्रतिनिधि किया गया है।
प्रीतम कुमार पुलिस उपाधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज पटना बनाया गया है. वहीं अमन कुमार पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार पटना को पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ बिहार बनाया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा आज देर शाम पुलिस उपाधीक्षक समेत पुलिस अधीक्षक के तबादले की अधिसूचना जारी किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.