Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत..

ByLuv Kush

नवम्बर 9, 2024
IMG 6919 jpeg

पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.. यह मौत भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से ये मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुनिल यादव अपने घर मे शौचालय की पानी टंकी साफ करने के लिए अंदर गया था.इसी बीच दम घुटने से उसकी मौत हो गई, काफी आवाज लगाने के बाद जब पुनील यादव ने कोई जवाब नहीं दिया, तो उसकी पत्नी साखो देवी अंदर गई, फिर उसकी भी मौत हो गई,इतने में मृतक पुनिल यादव की साढू जब अंदर देखने के लिए घुसे तो उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

 बताया जा रहा है कि टंकी में विषैला गैस होने की वजह से तीनों की मौत हुई है।घटना के बाद मौके पर जगदीशपुर थाना पुलिस पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।वही घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *