जमीन सर्वे के लिए अफरातफरी नहीं हो, इसलिए तीन माह का समय दिया गया : दिलीप जायसवाल

Land survey

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जमीन का सर्वे टला नहीं है। जमीन का सर्वे जारी रहेगा। सर्वे के लिए अफरातफरी नहीं हो, इसलिए तीन माह का समय कागजात को दुरुस्त करने के लिए दिया गया है।

स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाल में शारीरिक परीक्षा देने के लिए पहुंचे बिहार के छात्रों के साथ की गई बदसलूकी की घटना को बंगाल सरकार की विफलता का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि परीक्षा का केंद्र बिहार, बंगाल व अन्य राज्यों में दिया जाता है। सिल्लीगुड़ी में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया वो किसी से छिपा हुआ नहीं है।

लालू-तेजस्वी और राहुल पर बरसे जायसवाल

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब ऐसे लोग क्यों नहीं बोलते हैं। आईएनडीआईए के ही सभी लोग हिस्सा हैं और बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है।

दिलीप जायसवाल ने बिहार के छात्रों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के मामले में दोषी की पहचान कर केस दर्ज कराने की मांग की।

‘अगर मांझी शिकायत कर दें तो तेजस्वी को…’

वहीं, जीतन राम मांझी पर तेजस्वी यादव के बयान को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि वो उनके पिता की उम्र के हैं, जिस प्रकार जाति पर टिप्पणी की गई यदि वो शिकायत कर दें तो उन्हें बेल भी नहीं मिलेगी। जायसवाल ने कहा, यह जीतन राम मांझी का बड़प्पन है कि उन्होंने बयान देकर छोड़ दिया।

मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.