हाईकोर्ट में तीन नये जजों की हुई नियुक्ति, एक्टिंग चीफ जस्टिस ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ, 34 से बढ़कर 37 हुई जजों की संख्या

IMG 1851IMG 1851

पटना हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार ने तीन नवनियुक्त जजों को जज के रूप में आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पाण्डेय और सोनी श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये शपथ ग्रहण समारोह पटना हाईकोर्ट के शताब्दी हॉल में संपन्न हुआ।

इस समारोह में पटना हाइकोर्ट के जज, अधिवक्तागण, महाधिवक्ता,अधिकारी व अन्य गणमान्य लोगों के अलावे परिवार के लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति ने पटना हाईकोर्ट के तीन अधिवक्ताओं को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया। जिसके बाद आज उन्हें शपथ दिलाई गयी है।

इन तीन जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़ कर 37 हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट जजों का स्वीकृत पद 53 है। इस तरह इन जजों के अलावा जजों 16 पद रिक्त पड़ा रहेगा।

whatsapp