Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में तीन नये पावर सब स्टेशन का होगा निर्माण

ByKumar Aditya

अक्टूबर 16, 2023 #Bihar News
Screenshot 20231016 102408 Chrome

सूबे में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वैशाली, बेगूसराय और बिहारशरीफ में करीब 37 करोड़ की लागत से तीन नये पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का निर्माण होगा। तीनों पीएसएस में दस एमवीए क्षमता के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होंगे। इसके साथ ही आधा दर्जन जिलों में नवनिर्मित ग्रिडों से पावर सब स्टेशनों को जोड़ने पर 46 करोड़ खर्च किये जायेंगे। बिजली आपूर्ति कंपनियों ने इसकी मंजूरी दे दी है।

बिजली कंपनी के मुताबिक नालंदा जिले के रामचंद्रपुर (बिहारशरीफ) सुपरग्रिड कैंपस में 14.73 करोड़ की लागत से जीआइएस आधारित पीएसएस का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सात करोड़ उपलब्ध करा दिये गये हैं।

वहीं, वैशाली प्रखंड के ग्रिड कैंपस में ही 10.032 करोड़ की लागत से नया पीएसएस स्थापित होगा। बेगूसराय जिला स्थित भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर गांव में 11.98 करोड़ की लागत से नये सब स्टेशन की मंजूरी मिली है। बिजली कंपनियों ने बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए कई नये ग्रिड का निर्माण किया है. अब उन ग्रिडों को पुराने पावर सब स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है ताकि उनको ओवरलोडेड होने से बचाया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *