गया के ANNMCH में हीट वेव के तीन मरीजों की मौत, 30 का चल रहा इलाज

GridArt 20240531 213032859

बिहार के गया में गर्मी बरपा रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच हीट वेव ने जान लेनी शुरू कर दी है. गया में पिछले 48 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौतें हो गई है. यह सभी गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान तीनों मौतें हुई है।

ANNMCH में कई लोग इलाजरत : गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANNMCH) में हीट वेव के करीब 3 दर्जन मरीज भर्ती हैं. इसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हीट वेव के कुछ मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. तीन की मौत होने की पुष्टि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने की है।

”मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हीट वेव के तीन मरीजों की मौत हुई है. अभी 30 मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में सारी सुविधा रखी गई है.”- डॉ विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

हीट वेव के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित : ANNMCH में हीट वेब के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित रखे गए हैं. गया का तापमान 47 डिग्री से पार चला गया है. ऐसे में हीट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अस्पताल में लगातार हीट वेव के मरीज आ रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भर्ती हीट वेव के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी व्यवस्था है।

चार दिनों से कहर बरपा रहा हीट वेव : गया में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है. पिछले 54 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है. गया का अधिकतम पारा 47 डिग्री से ऊपर चला गया है. इधर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हुई. भर्ती 30 और मरीज का इलाज चल रहा है, जो कि हीट वेव से ग्रसित हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts