किशनगंज में जर्जर दीवार ढहने से तीन की गई जान

20241223 094026

बहादुरगंज (किशनगंज)। बहादुरगंज गुदरी बाजार में वेणी कन्या स्कूल के पास रविवार की रात करीब आठ बजे 50 फीट लंबी जर्जर दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। दीवार के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी स्थित पैक टोला निवासी आलम(52 वर्ष), वेणी गांव निवासी भरत कुमार (40 वर्ष) और इसी गांव का शाहिद (50 वर्ष) शामिल है।

घटना के बाद पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। दीवार का मलबा हटाया जा रहा है। अचानक शाम ढलने के बाद हुए इस हादसे से इलाके के लोग सकते में आ गए। बहादुरगंज गुदरी बाजार स्थित वेणी कन्या स्कूल के पास गलीनुमा रास्ते में पुरानी बर्फ फैक्ट्री की जर्जर दीवार के सहारे सात लोग बैठकर ताश खेल रहे थे। अचानक दीवार ढह गई और वहां बैठे सभी सात लोग दीवार के मलबे में दब गए। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। मलबे में दबने से घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले जाया गया। यहां आलम और भरत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शाहिद को बेहतर चिकित्सा के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया, मगर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। रात में सीएचसी बहादुरगंज पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने जर्जर दीवार के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.