Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दरभंगा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

ByKumar Aditya

सितम्बर 29, 2024
Lightening scaled

दरभंगा जिले में शनिवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना हायाघाट थाना क्षेत्र में हायाघाट नगर पंचायत के बिलासपुर गांव में हुई। यहां प्रभु मांझी के पुत्र सदलू मांझी (45) व जगदेव मांझी के पुत्र मंजीत मांझी (37) की मौत हो गयी। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में मवेशी पालक उपेंद्र सहनी (55) की मौत हो गई।