दरभंगा जिले में शनिवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना हायाघाट थाना क्षेत्र में हायाघाट नगर पंचायत के बिलासपुर गांव में हुई। यहां प्रभु मांझी के पुत्र सदलू मांझी (45) व जगदेव मांझी के पुत्र मंजीत मांझी (37) की मौत हो गयी। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में मवेशी पालक उपेंद्र सहनी (55) की मौत हो गई।
दरभंगा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत
Ad


Related Post
Recent Posts