Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मगरमच्छ के 8 बच्चों व खाल के साथ सुपौल के तीन धराये

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2024
20241221 112634

लहेरियासराय(दरभंगा)।वन विभाग ने मगरमच्छ की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने मगरमच्छ के आठ बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ ही एक बड़े मगरमच्छ की खाल को जब्त किया है। मामले में एक महिला सहित तीन लेागों की गिरफ्तारी की गई है। तीनों आरोपित सुपौल जिले के निर्मली के निवासी हैं।

मिथिला वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चंद्र भारती ने शुक्रवार को बताया कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल विभाग को मनीगाछी थाना क्षेत्र के मनीगाछी के रहने वाले लोगों ने मगरमच्छों की तस्करी के बारे में सूचना दी। इस पर उनके नेतृत्व में वन विभाग ने मनीगाछी में छापेमारी की। वहां से तीन तस्करों विजय बंजारा, गोविंद बंजारा व किरण देवी के पास से मगरमच्छ के आठ बच्चों को रेस्क्यू किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बड़े मगरमच्छ की खाल भी पाई गई। तीनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *