जमालपुर-बरियारपुर रेलखंड पर ऋषिकंड हॉल्ट के पास गुरुवार सुबह करीब छह बजे अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पटरी पार करते समय रतनपुर गांव की रामरुचि देवी (65 वर्ष), उनका पुत्र अमित कुमार (40 वर्ष) तथा रतनपुर गांव की ही महिला उषा देवी (60 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठीं।
जमालपुर से देवघर जाने वाली ट्रेन से भागलपुर जाने के लिए रतनपुर गांव के अमित कुमार, उनकी मां रामरुचि देवी तथा पड़ोस की उषा देवी ने गुरुवार सुबह ऋषिकुंड हॉल्ट पर टिकट लिया और डाउन पटरी पर खड़ी ट्रेन पर चढ़ने के लिए हड़बड़ी में रेलवे ट्रैक पार करने लगीं। इसी बीच तीनों भागलपुर की ओर से आ रही हावड़ा-गया एक्सप्रेस की ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन गुजरी तो पटरी पर तीनों के क्षत-विक्षत शव पड़े थे।
रतनपुरवासी तीन लोगों की मौत की खबर से स्तब्ध रह गये। कुछ ही देर बाद सैकड़ों लोग ऋषिकुंड हॉल्ट पर जुट गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों को बरियारपुर पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने बताया कि अमित कुमार अपनी मां के साथ पड़ोस की महिला को डॉक्टर को दिखाने के लिये भागलपुर जाने के लिए घर से निकला था। अमित की ससुराल रन्नुचक गांव में थी। घटना की सूचना से ससुराल में भी शोक का माहौल है।