जमुई में एक ही परिवार के तीन लोगों का अपहरण, अपराधियों ने मांगी 10 लाख की फिरौती
जमुई:लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग स्थित लडुंबा चौक के समीप गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों का अपहरण कर लिया है. साथ ही अपराधियों ने अपहृत लोगों के परिजनों को फोन कर 10 लाख की फिरौती की मांग भी की है।
एक ही परिवार के तीन लोगों का अपहरण
अपह्रत लोगों में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा निवासी सुखदेव साह के पुत्र सतनदेव साह, उनके पौत्र सुजीत कुमार और नाती विकास कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि सतनदेव साह मोहनपुर पंचायत में वार्ड सदस्य भी हैं और वह झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग स्थित लडुंबा चौक के पास राशन का दुकान चलते हैं।
नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
वहीं गुरुवार की देर रात सतनदेव साह अपनी दुकान बंद कर पौत्र सुजीत कुमार व नाती विकास कुमार के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे. तभी लडूंबा चौक से आगे बढ़ने के बाद कुछ दूर पर नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक रुकवाया।
10 लाख रुपए फिरौती की मांग
बाइक रोकते ही अपराधियों ने तीनों का अपहरण कर लिया. वहीं घटना के कुछ देर बाद अपराधियों ने अपहृत के परिजनों को फोन कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की है. साथ ही फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है।
इलाके में अपहरण से दहशत
इधर एक ही परिवार के तीन लोगों की अपहरण की बात इलाके में आग की तरह फैल गई है. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से एक सप्ताह के अंदर चार लोगों की अपहरण से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं परिजन द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है।
पहले भी हो चुकी है घटना
सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि एक सप्ताह पहले भी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र तेतरिया गांव से एक युवक का अपहरण कर लिया गया है, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
सूचना मिली कि अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों का अपहरण कर लिया है. फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”- राजवर्धन कुमार, थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.