Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फर्जी पुलिस बनकर तीन लोगों से आभूषण की ठगी

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2024
Fake police jpeg

भागलपुर। फर्जी पुलिस बनकर आभूषण की ठगी का मामला सामने आया है। घटना रविवार को बाल्टी कारखाना चौक के पास की है। उसी इलाके में रहने वाले घनश्याम साह ने इसको लेकर मोजाहिदपुर थाने में लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि वे सब्जी खरीदने गए थे। उसी दौरान दो लोग आए और खुद को पुलिस वाला बताया। उन्होंने कहा कि एसपी साहब ने उनकी ड्यूटी वहां लगाई है और कहा है कि आभूषण पहनकर निकलने वाले को चिह्नित कर उनसे आभूषण उतरवाना है और उनके हाथ में देकर घर भेज देना है।

उनका कहना है कि उसी दौरान एक अन्य शख्स को भी उन दोनों ने रोका और छिनतई होने का भय दिखाकर उनके गले से सोने की चेन और अंगूठी उतरवा लिया और कागज में डालकर उन्हें घर ले जाने को दे दिया। उसके बाद दोनों ने घनश्याम से भी सोने की दोनों अंगूठी उतारने को कहा। जब उन्होंने इसका विरोध किया और कहा कि वे तो पास में ही रहते हैं तुरंत घर चले जाएंगे तो वे नहीं माने और जबरन अंगूठी उतरवा ली और कागज में रखकर झोले में डाल दिया और घर जाने को कहा। बुजुर्ग घनश्याम का कहना है कि जब वे घर पहुंचे तो देखा कि उस कागज में दो पत्थर रखे हुए थे। मोजाहिदपुर थानेदार ने बताया कि जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *