Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तीन पुलिसकर्मियों ने नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, दो साल से कर रहे थे शर्मनाक हरकत

GridArt 20231224 163430948 scaled

राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाने में एक नाबालिग लड़की ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में से दो पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात है और एक मालखेड़ा थाने में तैनात है. लेकिन वो भी पहले उसी थाने में पदस्थापित था। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर पिछले दो वर्ष में अलग-अलग जगह ले जाकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को अलवर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना को सौंपी गई है।

एसपी ने किया लाइन हाजिर

वही, इस मामले कों लेकर एएसपी मुख्यलाय डॉक्टर तेजपाल सिंह के अनुसार अलवर एसपी के आदेश पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में कांस्टेबल अविनाश मीणा और राजू रैणी थाने में कार्यरत हैं। जबकि तीसरा आरोपी सिपाही मानसिंह  करीब एक वर्ष से मालाखेडा थाने में पदस्थापित है। एसपी ने तीनों आरोपियों को लाइन हाजिर किया है।

दो साल से कर रहे थे दुष्कर्म

पीड़िता की मां का आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी उसकी बेटी के साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म करते आ रहे हैं। तब वह नाबालिग थी। आरोपी उसके भाई को आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी देते थे और उसके साथ दुष्कर्म करते थे। घटना के बाद से तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गौरतलब है कि पीड़िता की थाने में सुनवाई नहीं होने पर मां अपनी बेटी के साथ अलवर एसपी कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद रैणी थाने में एसपी के आदेश से केस दर्ज किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading