बेतिया से करोड़ों के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर आ रहे थे सभी

GridArt 20231229 113240456GridArt 20231229 113240456

बिहार के बेतिया से 10 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतनी भारी मात्रा में नेपाल से चरस लेकर तीनों तस्कर आ रहे थे।

बेतिया से दो करोड़ का चरस जब्त

मामला मनुआपुल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

तीन तस्कर गिरफ्तार

मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध बाइक के साथ रोक के जांच की गई. दोनों बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के पास से अलग-अलग दस-दस पैकेट में रखा कुल दस किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपया बताया गया।

“गिरफ्तार तस्करों की पहचान कासिम आलन उम्र 19 वर्ष मेहदियादारी मनुआपुल थाना क्षेत्र निवासी, दूसरा बलिस्टर मिया उम्र 62 वर्ष मौरा बलथर थाना निवासी और तीसरा तस्कर अब्दुलगनी मिया उम्र 40 वर्ष सकरौल इनरवा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.”- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp