IIIT Bhagalpur संस्थान के तीन छात्रों को मिला 39-39 लाख का पैकेज, फोन पर मां पिता की आंखें हुई नम
भागलपुर का भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT Bhagalpur) लगातार नए आयाम को कायम कर रहा है, यह संस्थान लगातार नए-नए अविष्कार के लिए भी दुनियाभर में चर्चित है, ट्रिपल आईटी के छात्रों ने एक बार फिर से देशभर में संस्थान का परचम लहराया है, दरअसल संस्थान के तीन छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट मिला है, केवल इतना ही नहीं तीनों छात्रों को 39-39 लाख का पैकेज मिला है.
इस बड़ी उपलब्धि के बाद तीनों छात्र फुले नहीं समा रहे तो वहीं कामयाबी में अहम योगदान देने वाले IIIT Bhagalpur के फैकल्टी का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। पैकेज मिलने वाले छात्रों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले वेंकटेश मिश्रा, गाजियाबाद के रहने वाले हर्षित शर्मा व पीयूष सिंह शामिल है। तीनों छात्रों को एक ही कंपनी में 39 लाख का पैकेज मिला है।मीडिया की टीम ने ट्रिपल आईटी पहुंचकर सफलता पाने वाले छात्रो से बातचीत की तो वेंकटेश मिश्रा ने बताया कि मुझे बचपन से ही कंप्यूटर की पढ़ाई में मन लगता था और धीरे-धीरे मैंने इसके माध्यम से ही कुछ बढ़िया करने की ठान ली.
कभी मन में यह विचार नहीं आया था कि मुझे इतना अच्छा ऑफर मिलेगा, मेरी कामयाबी में संस्थान का अहम योगदान है, जब मुझे पैकेज मिला और मैं इस ऑफर के बारे में फोन पर मां-बाप पिता को बताया तो उनके आंसू छलक गए, उन्होंने कहा कि यहां रुकना नहीं है अभी और बेहतर तलाश करते रहना है। वेंकटेश में बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह IIIT Bhagalpur के फैकल्टी की मेहनत वह माता-पिता के आशीर्वाद की वजह से हूं।
वही IIIT Bhagalpur के फैकल्टी हेड गौरव कुमार ने बताया कि संस्थान के 2020-24 बैच के 3 छात्रों को अभी तक का सबसे अधिक पैकेज मिला है, तीनों छात्र शुरू से ही काफी मेहनती व लग्नशील थे, हर डाउट को तुरंत क्लियर करने के लिए तत्पर रहते थे, जहां उन्हें परेशानी होती थी वहां फोन के माध्यम से भी वह सजेशन लेते थे, और आज उनकी मेहनत रंग लाई है मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि यह सभी छात्र अपने शिखर कीबोर्ड बढ़ चुके हैं और एक अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं। ट्रिपल आईटी संस्थान लगातार बच्चों को अच्छे कंपनी में प्लेसमेंट दिलवाने के लिए उन पर मेहनत कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.