श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में खुलेंगे तीन ट्रैफिक थाने
भागलपुर : श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण करने शुक्रवार को एसडीएम धनंजय कुमार सुल्तानगंज पहुंचे। यहां प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला में की गई तैयारी और की जाने वाली तैयारी की जानकारी ली।
बैठक के बाद एसडीएम अधिकारियों के साथ पार्किंग स्थल, नमामि गंगे घाट सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया और साथ चल रहे अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने नमामि गंगे घाट पर बन रहे उद्घाटन मंच और कांवरिया पंडाल का निर्माण कर रहे एजेंसी के कर्मियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि जिला से टीम आकर मेला में किए गए कार्य का जांच कर रही है। टीम अपना जांच प्रतिवेदन शाम को जिला में समर्पित करेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र के तिलकपुर, मसदी और स्टेशन के समीप अस्थाई ट्रैफिक थाना बनाया जाएगा। चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए दोनों गंगा घाट, थाना, कृष्णगढ़ सहित चिह्नित जगहों पर वॉच टावर बनाए जाएंगे। जिस पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उधर, श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने भागलपुर – सुल्तानगंज मार्ग का सघन निरीक्षण किया।
श्रावणी मेला में बस परिचालन को लेकर बैठक
22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा सुल्तानगंज से देवघर के बीच बस चलाने के लिए शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बैठक की। बैठक में सुल्तानगंज से देवघर रूट में बस चलाने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर रूट की क्या स्थिति है, इसको लेकर पहले देखा जायेगा। बैठक में मेला में बस चलाने को लेकर कई बातों पर चर्चा हुई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.